गर्मियों में हम makeup को लम्बे समय तक कैसे रख सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Entertainment


गर्मियों में हम makeup को लम्बे समय तक कैसे रख सकते हैं ?


12
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


चलिए जानते हैं कि हमें गर्मियों में अपना मेकअप बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए। गर्मियों में अपना मेकअप बनाए रखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेस पर बर्फ से मसाज करनी चाहिए क्योंकि बर्फ से मसाज करने से स्किन मैं पसीना जल्दी नहीं निकलता है और वह फेस के मेकअप को कई घंटों तक बनाए रखता है। गर्मियों में मेकअप को अच्छा बनाए रखने के लिए आप फेस पाउडर या सेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


दोस्तों लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है लेकिन गर्मियों के मौसम में यह परेशान हो जाती हैं क्योंकि गर्मियों के समय में मेकअप लंबे समय तक नहीं रह पाता है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक कैसे बनाए रख सकते हैं। गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपको पहले सही तरह से मॉश्चराइजर करना चाहिए फिर आपको एसपीएफ 50 सन क्रीम को अपने स्किन में मेकअप के पहले लगाना चाहिए और गर्मियों के समय में पाउडर ब्लश के जगह क्रीम ब्लश या जल ब्लश का उपयोग करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक रहेगा। यदि गर्मियों के समय आप लिपस्टिक लगाते हैं तो लिपस्टिक लगाने के पहले आपको लिप बाम लगाना चाहिए।

Letsdiskuss


6
0

Occupation | Posted on


गर्मियों मे मेकअप जल्दी खराब हो जाता है, तो मेकअप क़ो लम्बे समय तक रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना गर्मियों में आपके लिए वरदान जैसा साबित होगा,इससे पसीने के साथ मेकअप भी जल्दी नहीं बहेगा।

गर्मी के मौसम मे लिपस्टिक होठों पर बुरी और फटी-फटी ना दिखे इसके लिए होंठों पर लिप ऑयल या लिप बाम लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाए जिससे लम्बे समय तक लिपस्टिक चलेगी।

Letsdiskuss


6
0

Makeup artist,We MeGood | Posted on


नमस्कार स्वागत हैं, आपके सवाल का, सही कहा अपने बिलकुल, गर्मियों में सबसे बड़ी परेशानी लड़कियों को उसके makeup को लेकर ही होती हैं | लड़कियां अपने makeup को लेकर काफी फिक्रमंद होती हैं | आपको कुछ tips बताते हैं, जिनकी सहायता से आपका गर्मियों का makeup काफी लंम्बे समय तक रहेगा |
क्या प्रयोग करें :-
- Waterproof Makeup Products
Waterproof Makeup एक आसान और अच्छा तरीका हैं, कि आपका makeup गर्मी में भी लंम्बे समय तक चलने का | Waterproof Makeup की मांग इतनी बढ़ गई है, कि बढ़ती हुई इस मांग को देखते हुए Makeup Products बनाने वाली company ने Waterproof Makeup Products बनाने शुरू कर दिए हैं | ये एक आसान तरीका हैं, गर्मियों में अपने makeup को अधिक समय तक बरकरार रखने का |

- Blushar : अगर आप पाउडर ब्लश का प्रयोग करती हैं, तो आप पाउडर ब्लश की जगह cream blush का प्रयोग करें | ये आपके चेहरे पर पसीना कम आने देगा, इससे आपका makeup अधिक समय तक रहेगा |

- Bangs : Bangs का अर्थ हैं, आगे के बालों में प्रयोग की जाने वाली hair style | साफ़ साफ़ शब्दों में अगर समझाया जाये तो, इसका अर्थ ये हैं, कि अधिकतर लड़कियों को बालों को आगे रखने की आदत होती हैं, और उनकी इस आदत की वजह से उनका आधा चेहरा ढक जाता हैं | जिससे चेहरे को ऑक्सीजन नहीं मिलती, और चेहरे पर पसीना आने लगता हैं |

- काजल : काजल लगाना सभी को बहुत पसंद होता हैं | इससे आँखे बहुत खूबसूरत लगती हैं | पर गर्मियों में काजल फ़ैल जाता हैं, इसके लिए आप अपनी आँखों में waterproof liquid liner का प्रयोग करें |

- Liquid Foundation :आप अगर आप अपने चेहरे पर लंम्बे समय तक makeup रखना चाहते हैं, तो आप Liquid Foundation का प्रयोग करें | इससे दो फायदे हैं, एक तो आपका चेहरे की रंगत निखरेगी और दूसरा आपका makeup लंम्बे समय तक रहेगा |

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


अक्सर गर्मी के मौसम में मेकअप करते वक्त खास ख्याल रखना पड़ता है आइए जानते हैं कि हम गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक मेकअप कैसे टिक सके इसके लिए कौन से उपाय कर सकते हैं।

गर्मी के मौसम में मेकअप करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपका मेकअप खराब नहीं होगा तथा लंबे समय तक आपका मेकअप टिका रहेगा।

इसके अलावा आप गर्मी के मौसम में लिपस्टिक लगाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें की लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होठों में लिप बाम लगा ले इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं।Letsdiskuss

और पढ़े- जरूरत से ज्यादा फेशियल करने पर हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स ?


4
0

| Posted on


गर्मियों मे आप मेकअप क़ो लम्बे समय तक आपने चेहरे मे टिकाने के लिए आप सबसे पहले बर्फ के टुकड़े क़ो कपड़े मे बांधकर चेहरे क़ो पोछे जिससे पोर्स बंद हो जाएगा और चेहरे मे ऑयल कम हो जाएगा। उसके बाद आप आपने चेहरे मे वाटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करे, खास कर काजल, मास्करा, लिपस्टिक, आइलाइनर जिससे लम्बे समय तक आपका मेकअप रहेगा, और आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा।Letsdiskuss


3
0