जरूरत से ज्यादा फेशियल करने पर हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

System Analyst (Wipro) | Posted on | Health-beauty


जरूरत से ज्यादा फेशियल करने पर हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स ?


24
0




blogger | Posted on


ज्यादातर महिलाओं के चेहरे पर चमक लाने के लिए फेशियल करवाया जाता है। लेकिन ज्यादा फेशियल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है।


चेहरे की सुंदरता और चमक बढ़ाने के लिए ज्यादातर महिलाएं फेशियल करवाती हैं। फेशियल करवाते ही चेहरा बड़ा हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार-बार फेशियल करवाने से आपकी त्वचा भी खराब हो सकती है?


खुजली- चेहरे पर फेशियल करते समय कई तरह की रासायनिक क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। ये क्रीम हर किसी को पसंद नहीं आती है। ये क्रीम त्वचा पर खुजली का कारण भी बन सकती हैं। रासायनिक उत्पाद चेहरे के लिए बहुत हानिकारक होते हैं।


त्वचा पर लाल धब्बे - चेहरे के दौरान, चेहरे पर बहुत अधिक स्क्रब और मालिश की जाती है। गलत मालिश के कारण चेहरे की त्वचा लाल भी हो सकती है और इससे कई तरह के त्वचा संक्रमण हो सकते हैं।


मुंहासे- चेहरे के छिद्र खुलने के बाद। फेशियल के बाद तैलीय त्वचा पर मुंहासे होना आम है।


त्वचा की एलर्जी - फेशियल के दौरान चेहरे पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उपयोग किया जाता है, इससे त्वचा की एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप फेशियल बहुत बार करते हैं, तो आपकी त्वचा से प्राकृतिक नमी खो जाएगी।


Letsdiskuss





11
0

| Posted on


यदि आप पहली बार आपने फेस मे फेशियल करवा रही हैं तो ज्यादा स्ट्रॉन्ग केमिकल वाली क्रीम का इस्तेमाल ना करवाये क्योंकि इससे आपका फेस लाल हो सकता है और फेस मे सूजन भी आ सकती है। कुछ लोग फेस के दाग और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए फेसियल करवाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि फेशियल करवाने से फेस के दाग, धब्बे ठीक होंगे बल्कि आप जरूरत से ज्यादा फेसियल करवाते है तो फेस मे दाग, धब्बे वापस आ सकते है।

Letsdiskuss


10
0

Occupation | Posted on


जरुरत से ज्यादा फेशियल करने पर चेहरे मे बहुत से साइड इफेक्ट होते है -

जरूरत से ज्यादा चेहरे मे फेशियल करवाने से कई बार रेडनेस की प्रॉबलम भी हो जाती है। सही तरीके से फेशियल न होने के कारण या फिर ज्यादा स्क्रबिंग और मसाज होने से चेहरा लाल हो जाता है।

इसके अलावा चेहरे मे ज्यादा फेशियल करवाने से कई बार त्वचा का निखार बढ़ने की बजाय कम हो जाता है। चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं तथा ज्यादा फेशियल करवाने से स्किन की बाहरी लेयर को नुकसान पहुंचता है, जिस कारण से यह समस्या होती है।Letsdiskuss

और पढ़े- लकवा में क्या नहीं खाना चाहिए?


10
0

| Posted on


यह बात तो बिल्कुल सत्य है कि फेशियल करवाने पर चेहरे पर ग्लो आ जाता है लेकिन जरूरत से ज्यादा या फिर जल्दी-जल्दी फेशियल करवाने से चेहरे पर कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं चलिए जानते हैं कि यदि हम जल्दी-जल्दी फेशियल करवाते है तो किस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

यदि आप बार-बार चेहरे पर फेशियल करवाती है तो इससे आपको एलर्जी भी हो सकती है इसके अलावा आपके चेहरे से नेचुरल नमी भी चली जाएगी इसलिए आप सीमित मात्रा में ही फेशियल करवाएं।

इसके अलावा यदि आप अधिक फेशियल करवाती है तो आपके चेहरे पर रेडनेस भी आ सकती है।Letsdiskuss

और पढ़े- गर्मियों में हम makeup को लम्बे समय तक कैसे रख सकते हैं ?


9
0

| Posted on


दोस्तों आज के वर्तमान समय में लोग खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल करवाते हैं आज इस पोस्ट में बताएंगे कि जरूरत से ज्यादा फेशियल करवाने में क्या साइड इफेक्ट होते हैं जब आप जरूर से ज्यादा फेशियल करवाते हैं तो आपके फेस में स्किन एलर्जी हो सकती है। चेहरे में सूजन भी आ सकती है। चेहरे में दाग धब्बे और मुंहासे भी हो सकते हैं फेस ड्राई हो सकता है इसीलिए जरूरत से ज्यादा फेशियल नहीं करना चाहिए।

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


हर एक महिला की ख्वाहिश होती है कि जब भी वह किसी फंक्शन या पार्टी में जाए तो वह सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आए। और आजकल महिलाएं खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका अपना रही है यानी की फेशियल हर महीने महिलाएं शौक से फेसिअल कराती हैं और यही सोचती है कि इससे उनके चेहरे के डस्ट पार्टिकल्स पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। ऐसे में यदि आप जरूर से ज्यादा फेशियल करवाती है तो आपकी स्किन पर बहुत सी दिक्कत हो सकती हैं तो चलिए जानते हैं की जरूरत से ज्यादा फेशियल करवाने पर कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

केमिकल तत्वों से नुकसान:-

फेशियल के दौरान अलग-अलग स्टेप से त्वचा पर कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं और यह प्रोडक्ट हर किसी को सूट नहीं करते हैं। और यदि यह आपकी स्क्रीन के लिए सूटेबल नहीं है तो इसके कारण स्किन पर खुजली होने की आशंका बढ़ जाती है।

बढ़ सकती हैं स्किन प्रॉब्लम्स अधिक फेशियल करवाने पर :-

आपने देखा होगा की फेशियल करते हुए लंबे समय तक स्किन पर तरह-तरह की क्रीम से स्क्रब और मसाज किया जाता है। यदि आप 10 से 15 दिन में आप फिर से फेशियल करने लगे तो ज्यादा स्क्रबिंग की वजह से त्वचा रेड हो सकती है।। साथ ही त्वचा के रोम छिद्र भी बंद हो सकते हैं।

अधिक फेशियल करवाने पर बिगड़ सकता है त्वचा का पीएच बैलेंस।

अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा स्क्रबिंग के कारण त्वचा का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है।जिसकी वजह से त्वचा कुदरती नमी को सकती है ऐसा होने से फेशियल का फायदा मिलने की बजाय उल्टा नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए हो सके तो आप सीमित मात्रा में ही फेशियल करवाएं। नहीं तो आपकी स्किन और भी खराब हो सकती है।

Letsdiskuss


7
0