| Posted on | Health-beauty
| Posted on
धुप मे जाने से काली हुयी त्वचा को साफ करने के लिए सबसे अच्छा उपाय बताएंगे -
बेसन, दही, हल्दी, नीबू का इस्तेमाल करके काली त्वचा को साफ कर सकते है, सबसे पहले 1 -3चम्मच बेसन ले, एक चम्मच दही, एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नीबू का रस सभी समाग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। अब इस हल्दी बेसन से तैयार किया गया पेस्ट त्वचा मे 10-30मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद त्वचा को पानी से धो दे,फिर देखे आपकी काली त्वचा गोरी, साफ हो जाएगी।
और पढ़े- धूप में ज्यादा देर तक बैठने से हमें क्या नुकसान होते हैं?
0 Comment
| Posted on
अक्सर देखा जाता है कि जब भी हम धूप में बाहर निकलते हैं तो हमारी स्किन डल पड़ जाती है यानी कि स्किन में कालापन नजर आने लगता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप स्किन के काले पन को घरेलू उपाय द्वारा कैसे दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपके शहर और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है तथा धूप में हमारे चेहरे को कालापन रोकने में मदद करता है, इसके अलावा आप अपने चेहरे पर केसर लगाकर चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं।
0 Comment
Occupation | Posted on
यदि आप धुप मे जाती है तो आपकी त्वचा काली हो जाती है तो काली त्वचा को साफ करने के सबसे अच्छे तरीके बातएंगे -
* धूप जाने से काली हुयी त्वचा को साफ करने के लिए सबसे पहले 1-2चम्मच एलोवेरा जेल, 1चम्मच बेसन, 3-4चम्मच दही, 1चम्मच हल्दी पाउडर को मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले, अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा मे 20-30मिनट लगाकर रखे उसके बाद त्वचा को पानी से धोये, फिर देखे आपकी काली त्वचा साफ, गोरी दिखेगी।
0 Comment