Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty
| Posted on
सर्दियों का मौसम आते ही लोगों को धूप में रहना बहुत पसंद होता है। और धूप से हमें विटामिन डी प्राप्त होती है जो कि हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है विटामिन डी की कमी होने के कारण हमारे शरीर में कई प्रकार के रोग उत्तपन हो जाते है। लेकिन अगर हम ज्यादा मात्रा में धूप पर बैठते हैं तो यह हमारे लिए नुकसानदायक भी होता है क्योंकि इससे हमारे इससे हमारे स्किन में कालापन आता है । अगर हमारे शरीर में विटामिन डी की मात्रा अधिक हो जाती है तो हमें किडनी के फेल होने का खतरा हो जाता है।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
• अगर कोई व्यक्ति ज्यादा समय तक धूप में बैठता है तो उस व्यक्ति को त्वचा रोग होने की शिकायत हो सकती हैं! इसीलिए एक सीमित समय तक ही धूप लेनी चाहिए!
• ज्यादा धूप लेने से हमारी बॉडी में डिहाइड्रेशन आने लगती है। इसीलिए हमें सुबह केवल एक से आधा घंटा धूप लेना चाहिए!
• अधिक धूप लेने से हमारे आंखों को भी समस्या हो सकती है!
• अधिक धूप लेने के कारण हमारे बालों में भी इसके हानिकारक किरणों का प्रभाव पड़ता है!
0 Comment