Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty
| Posted on
गुलाब जामुन एक फ्यूजन फूड वर्जन है। जो भारत से आया हुआ गुलाब जामुन जो भारत की फेमस मिठाई है एजीप्ट से आया हुआ केक जो खाने में बहुत ही लाजवाब होता है आज हम दोनों को मिलाकर एक ऐसा व्यंजन तैयार करेंगे जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।
गुलाब जामुन केक बनाने की रेसिपी
एक पैकेट गुलाब जामुन प्रीमिक्स, आवश्यकता अनुसार घी डाले गुलाब जामुन को तलने के लिए। फिर दो कप शक्कर और एक कप पानी चासनी को बनाने के लिए।
1कप मैदा
एक कप दूध
1कप कॉर्नफ्लोर मैदा
1कप घी
एक चम्मच मिल्क पाउडर
1चम्मच मीठा सोडा
1चम्मच सोडा पावडर, आधा चम्मच इलायची पाउडर
कुछ कटी हुई ड्राई फ्रूट्स
केक को सजाने के लिए गुलाब और उसके पंखुड़ियां।
आवश्यकतानुसार नमक डालें
फिर इसके बाद घर की बनी ड्राई क्रीम का इस्तेमाल करें।