टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं ?


2
0




blogger | Posted on


ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं टमाटर वाला फेस पैक

अगर आपकी स्किन अच्छी है और आपको चेहरे पर ग्लो चाहिए तो आप बिना टमाटर के बीज का फेस पैक बनाएं। सबसे पहले एक टमाटर लें उसमें से बीज अलग कर दें। अब बिना बीज के टमाटर में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब ये सूखने लगे तब आप इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: टमाटर खाने के क्या फायदे है ?


1
0

Makeup artist,We MeGood | Posted on


बढ़ते प्रदुषण को देख कर चेहरे की त्वचा नम पड़ जाती है और यह डेड नजर आती है | ऐसे में चहेरे के लिए का सही है क्या गलत यह पता कर पाना मुश्किल है | मगर बढ़ती गंदगी और धुल से बचने के लिए टमाटर आपकी मदद जरूर कर सकता है | तो चलिए आज हम आपको टमाटर से बनें फेसपैक के बारें में बताएँगे जो आपकी चेहरे की साड़ी परेशानी दूर कर देगा |

Letsdiskuss ( image - गूगल )

- सबसे पहले आप एक चम्मच टमाटर का गूदा और एक चम्मच मसला हुआ एवोकाडो को साथ निकाल लें |

- एक बाउल में दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें |
- उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले फेस वाश कर लें |
- तब जा कर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें |
- समय पूरा होने के बाद सादे पानी से फेस अच्छी तरह धोये |
- आपको ऐसा हफ्ते में कम से कम तीन दिन बार करना है |
- इससे चहेरे में चमक आती है और आप ग्लोइंग फील करेंगे |
एवोकाडो में विटामिन-ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं । विटामिन-ए आपकी त्वचा को सोरायसिस (त्वचा पर लाल और खुजलीदार चकत्ते) और मुंहासों से बचा सकता है। वहीं, विटामिन-सी त्वचा पर एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-ई त्वचा पर एंटी-इंफ्लेमेटरी की तरह काम करता है| इसलिए यह चेहरे की त्वचा निखारता है |


1
0

Occupation | Posted on


टमाटर का फेस पैक बनाने के लिये सबसे पहले 1-2 टमाटर ले और बीच से काट कर टमाटर के छिलके निकल दे, और अब कटे हुए टमाटर को मैश कर ले और उसमे 1-2चम्मच दूध डालकर मिक्स करके फेस पैक बना कर चेहरे मे लगा ले और 5-10 मिनट चेहरे फेस पैक लगा रहने दे फिर पानी से धो दे उसके बाद आपको काफ़ी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।


टमाटर का फेस पैक बनाने के लिये सबसे पहले एक टमाटर ले और टमाटर काट ले और टमाटर रस को कटोरी निचोड़ ले, उसी मे एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन डालकर फेस पैक तैयार कर ले अब इस फेस पैक को चेहरे मे लगा ले और कुछ मिनट बाद धो दे, उसके बाद देखे चेहरे मे कुछ अलग ही ग्लो दिखेगा।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: टमाटर की बर्फी कैसे बनाई जाती है?


1
0

| Posted on


बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे का ग्लो कम हो जाता है जिसे वापस पाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स को लगाने से हमारे चेहरे में साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। और यदि आप अपने चेहरे का ग्लो फिर से पाना चाहते हैं तो हम आपको टमाटर का फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर ग्लो पा सकते हैं।

इसका फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है तो इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक टमाटर ले ले और एक चम्मच बेसन ले ले और शहद की कुछ बूंदे तो फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप टमाटर को बीच से काट ले और फिर इसे बेसन में डुबो दें और शहद की कुछ बूंदे मिला ले और फिर इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाकर स्क्रब करें और फिर से लगा कर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से चेहरे में चमक आ जाती है।Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* हम टमाटर का फेस पैक अपने घर में ही बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इसका उपयोग अपने फेस पर कर सकते हैं ! जिससे हमारा फेस मुलायम और चमकदार बनेगा !

1. एवोकाडो और टमाटर का फेस पैक

सामग्री:-
  • एक टमाटर,
  • एवोकाडो,
बनाने की विधि :
  • सबसे पहले टमाटर को क्रश कर के उसका गूदा निकाल लेना चाहिए ! इसके बाद एवोकाडो को भी मसल लेना चाहिए, अब इन दोनों चीजों को एक बाउल में मिक्स कर ले और इसका पेस्ट तैयार कर लें!
  • फिर आप इस पेस्ट को अपने चेहरे में कम से कम 10 मिनट के लिए लगे रहने दें और इसके बाद साफ पानी से धो ले ।
  • इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।Letsdiskuss


1
0

@letsuser | Posted on


ऑयली स्किन के लिए फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में टमाटर और खीरे का रस डालकर उसे मिक्स कर लें। इस पेस्ट में कॉटन बॉल डिप करके इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।




1
0

Blogger | Posted on


टमाटर और हल्दी

टमाटर और हल्दी की मदद से बनाया गया फेस पैक सर्दी के मौसम में स्किन को नमी प्रदान करने के साथ−साथ स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे से पका एक टमाटर लेकर उसे मैश कर लें। साथ ही उसमें से बीज निकालकर अलग कर लें। अब इस पेस्ट में दो से तीन चम्मच हल्दी डालकर मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें।


टमाटर व शहद

चूंकि शहद को एक नेचुरल मॉइश्चराइजर माना गया है तो सर्दी के मौसम में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए टमाटर के साथ इसका इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसमें से बीजों को अलग करें। अब इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं। अब चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को इस्तेमाल करें। जब यह मास्क सूख जाएं तो हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरा वॉश करें।



1
0