Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | others
Lifestyle Expert | Posted on
घूमने के दौरान हमारे बैंक बैलेंस पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है। कम रुपयों में हम अपनी यात्रा को कैसे मजेदार और दिलचस्प बना सकते हैं, आइए जानें-
0 Comment
Occupation | Posted on
कम बजट मे हम बहुत सी अच्छी जगहों पर घूमने जा सकते है, कम बजट यानि 1200₹ से 1500 ₹तक मैक्लोडगंज हील स्टेशन हिमाचल प्रदेश मे घूमने के लिए यहाँ पर बहुत सी प्रसिद्ध जगहे है झील,भागसू फॉल्स,नामग्याल मठ,भागसुनाथ मंदिर जैसी बहुत सी घूमने लायक पर्यंटक है।
वाराणसी मे सबसे कम बजट मे घूमने लायक बहुत सी जगहे है, वाराणसी मे रुकने और खाने का 2 दिन खर्चा 5000 से 6000₹ मे हो जाता है, यहाँ पर कुछ दर्शनीय स्थल है जैसे -तुलसी मानसा मंदिर,काशी विश्वनाथ मंदिर,अस्सी घाट, रामनगर किला आदि।
और पढ़े- आपको क्या लगता है आने वाले बजट से आम जनता का क्या फायदा होगा?
0 Comment
| Posted on
दोस्तों यदि आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं और आपके कम बजट की वजह से आप घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कम बजट में भी अच्छी जगह घूम सकते हैं। घूमने के लिए ऋषिकेश एक अच्छी जगह है यहां आप कम खर्चे में आराम से घूम सकते हैं यदि आप यहां दो या तीन दिन रुकते हैं तो आपको घूमने से लेकर खाने-पीने और ठहरने तक का पूरा खर्चा मिलाकर 5 का 6 हजार होगा। पचमढ़ी भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है आप अपने परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं। पचमढ़ी की में बहुत ही सुंदर वाटरफॉल है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
0 Comment
| Posted on
क्या आप भी घूमने के शौकीन हैं और आपका बजट बहुत ही कम है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्थानों के नाम बताएंगे जहां पर आप कम से कम दाम में घूम सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप फिर वह कौन-कौन से स्थान हैं।
दोस्तों आप सबसे कम बजट में वाराणसी घूमने जा सकते हैं यहां पर ऐसे बहुत से स्थान है जहां पर घूमने के लिए बहुत ही कम पैसा लगता है आप वाराणसी में तुलसी मनसा मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और रामनगर किला घूमने जा सकते हैं यहां पर आपको घूमने के लिए 2 दिन लगेंगे और आपको 5 से 6000 तक का खर्चा लग सकता है।
0 Comment