कौन सी स्थित में सरकार social media app बंद कर सकती हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | News-Current-Topics


कौन सी स्थित में सरकार social media app बंद कर सकती हैं ?


0
0




Content Writer | Posted on


देश में Mobs leaching की काफी घटनाएं बढ़ रही हैं, आय दिन फैलती अफवाह से देश को कई परेशानी का सामना करना पड़ता हैं | social media के चलते अफवाह फैलाना बहुत ही आसान हो जाता हैं | social media संचार का एक आसान साधन हैं, पर लोग कई बार इसका ग़लत इस्तेमाल करते हैं | mobs leaching के कारण सरकार को कई समस्या का सामना करना पड़ता हैं |


सरकार ने इस बारें में company से बात की तो company के पास app के feature में बदलाव करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं हैं | company के जल्दी ही कोई ठोस कदम न उठाने पर सरकार देश की सुरक्षा के लिए social media app जैसे Facebook , Whats-app और Instagram को ब्लॉक कर सकती हैं | मोदी सरकार ने Telecom Operator और Internet Service provider companies से इस मामले को लेकर कुछ जानकारी मांगी हैं, और सरकार ने Telecom विभाग से लेटर लिख कर पूछा हैं, कि अगर social media के कारण भारत सरकार की सुरक्षा खतरे में हो, तो क्या यह social media app को block किया जा सकता हैं ?

क्यों ब्लॉक करने की जरूरत हैं ?

जैसा कि Mobs leaching की काफी घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते सरकार को कई बार आवश्यक ही परेशानी का सामना करना पड़ता हैं | इसके लिए सरकार का मानना हैं, कि Mobs leaching के पीछे social media app जिम्मेदार हैं, क्योकिं social media app के जरिये अफवाह जल्दी फैलती हैं, और लोग घटना सही हैं, या नहीं ये जाने बिना ही अपना प्रतिक्रिया देते हैं, और अक्सर ये प्रतिक्रिया हिंसा के रूप में बहार आती हैं | जिसके कारण सरकार कोई कई समस्या का सामना करना पड़ता हैं |

ब्लॉक करने का अधिकार :-

सरकार के पास social media app को block करने का अधिकार है, पर वो भी तब जब social media पर कोई आपत्तिजनक विषय पर किसी प्रकार की कोई ख़बर डाली जाये | IT Act 2008 की धारा 69-A के तहत सरकार को ये अधिकार हैं, कि अगर social media पर किसी भी प्रकार का कोई ऐसा content या ख़बर डाली जाये, जिससे राष्ट्र सुरक्षा पर कोई बुरा असर हो तो इस स्थिति में सरकार Social media app Block कर सकती हैं, और अगर किसी ऐसी ख़बर से हमारे सम्बन्ध विदेशों से बिगड़ सकते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी भी सरकार सोशल मीडिया अप्प ब्लॉक कर सकती हैं |


Letsdiskuss


0
0