क्या आईलाइनर लगाने का ग़लत तरीका आँखों की रोशनी छीन सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Health-beauty


क्या आईलाइनर लगाने का ग़लत तरीका आँखों की रोशनी छीन सकता है ?


4
0




Makeup artist,We MeGood | Posted on


आज कल के समय में लोग फैशन में बहुत ध्यान देते हैं | अधिकतर आँखों का मेकअप तो सभी लोग करना बहुत पसंद करते हैं | आँखों में आईलाइनर , मसकारा , ऑय शैडो बहुत कुछ use करते हैं | पर क्या आप जानते हैं, ग़लत तरीके से ऑयलाइनर लगाना आपकी आँखों की रोशनी छीन सकता है |
Letsdiskuss
आईलाइनर सिर्फ आँखों में पलकों के बाहर लगाना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आईलाइनर का कण आँखों के अंदर न जाएं | यह आँखों में ग़लत प्रभाव डालकर आँखों की रोशनी छीन सकते है | शोध के अनुसार अगर आप आँखों के ऊपर और अंदर आईलाइनर लगते हैं, तो आपकी आँखों में उसके कण जा सकते है, जो की आँखों के लिए हानि करक होते हैं |
अगर आँखों में आईलाइनर लगते हैं, तो कई बार ऐसा होता है की आँखों से आंसू आने लगते है, जिसके कारण आईलाइनर बह जाता है | जिसके कारण वो अपनी आँखों में चला जाता है और आँखों की नाजुक झिल्ली को नुक्सान पहुंचा सकता है |

आईलाइनर लगाने के लिए किन बातों क ध्यान रखें :-
- जब भी आप आईलाइनर लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें की आप अच्छी क्वालिटी का आईलाइनर इस्तेमाल करें | जो बहे न और साफ करने पर आसानी से साफ़ हो जाएं |
- जब भी आप आईलाइनर का use करें तो उससे पहले आप प्राइमर का प्रयोग करें ताकि जब आप आईलाइनर का प्रयोग करें तो आईलाइनर फैले नहीं |
- आईलाइनर लगते वक़्त इस बात का विशेष ध्यान दें कि आँखों के आस पास तेल न हो | आपकी स्किन सुखी होनी चाहिए ताकि आईलाइनर फैले नहीं |


2
0

| Posted on


आज के समय में हर लड़की अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है उनमें से एक है सबसे खास चीज आई लाइनर और काजल यदि आप आईलाइनर को अच्छी तरीके से नहीं लगाते हैं तो इसके कण आपकी आंख के अंदर चले जाएंगे तो इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है ऐसे भी आज हम आपको बताएंगे कि आप आई लाइनर लगाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें।

आप जब भी आई लाइनर लगाए तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आई लाइनर अच्छी कंपनी का हो ताकि इसे साफ करते वक्त आपकी आंखों को कोई दिक्कत ना हो।

इसके अलावा जब आप आईलाइनर लगाए तो आपकी आंखों के आसपास तेल नहीं लगा होना चाहिए क्योंकि तेल लगा रहने से आई लाइनर फिसल कर आपकी आंखों के अंदर जा सकता है।Letsdiskuss


1
0