एक सड़ी मछली पूरे तालब को गंदा करती है, इस मुहावरे का क्या मतलब है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Pandey

| Posted on | Education


एक सड़ी मछली पूरे तालब को गंदा करती है, इस मुहावरे का क्या मतलब है?


10
0





एक सड़ी मछली पूरे तालब को गंदा करती है, इस मुहावरे का अर्थ - एक खराब चीज सारी चीजों को खराब कर देती है।


मेरे क्लास मे कीर्ति नाम लड़की है वह हमेशा क्लास के सभी लोगो के बैग से पैसा चुरा लेती है जिस वजह से पूरी क्लास बदनाम है। कहते है ना कि एक मछली पुरे तालाब को गन्दा कर देती है ठीक तरह उस लड़की की वजह से पूरी क्लास बदनाम हो गई है।

Letsdiskuss


7
0

| Posted on


एक सड़ी मछली पूरे तालाब को गंदा करती है। ये कहावत है, जो हमारे हमें बताती है कि एक गंदी सोच वाला इंसान सभी के सोच को प्रभावित कर सकता है। अगर सोसाइटी में कोई ऐसा इंसान है, जो शराब पीता हो, अनैतिक काम करता है, ऐसी इंसान को देखकर लोग बुरा ही सीखते हैं इसलिए ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना चाहिए। इसलिए ऐसे बुरे इंसान से सावधान रहना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- फिश एक्वेरियम रखने के कुछ नियम क्या है ?


6
0

| Posted on


एक सड़ी मछली पुरे तालाब क़ो गंदा करती है इस मुहावरें का मलतब है कि एक खराब चीज सभी चीजों क़ो खराब कर देती है।

जैसे - मेरे क्लास मे गुरु नाम का लड़का है जो क्लास के सभी बच्चों की किताबें चुरा कर ले जाता है, गुरु के कारण पुरे क्लास का नाम खराब है,यानि गुरु एक सड़ी मछली की तरह है जो पुरे तालाब क़ो गंदा करके रखा है।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आप जाना चाहते हैं कि एक चढ़ी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है इस मुहावरे का अर्थ क्या है तो चलिए बिना देरी करें हम आपको इस मुहावरे का अर्थ बताते हैं। एक साड़ी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है इस मुहावरे का अर्थ होता है एक बुरा मनुष्य समस्त समाज को कलंकित कर देता है यानी कि किसी व्यक्ति के घर में एक व्यक्ति बुरा है तो उसकी वजह से पूरे परिवार वाले को बुरा समझा जाता है। इसलिए हमें बुरे लोगों की संगति नहीं करनी चाहिए बल्कि अच्छे लोगों की संगति करनी चाहिए।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


दोस्तों आपने कभी बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना ही होगा कि एक साड़ी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है तो आज इस पोस्ट में हम आपको इस मुहावरे का मतलब बताएंगे। तो इस मुहावरे का मतलब है यदि एक लड़का नशा करता है तो वह अपने सारे दोस्तों को नशा करना सिखा ही देता है क्योंकि कहा जाता है कि संगति का असर बहुत जल्दी ही होता है इसीलिए कहा जाता है कि एक केसरी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है उसी प्रकार एक बुरी संगति सब कुछ खत्म कर देती है।

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author