System Analyst (Wipro) | Posted on | Astrology
Content Writer | Posted on
जैसा कि माता सरस्वती को विद्द्या की देवी माना जाता है | कहा जाता है जिसके पास विद्द्या होगी उसके पास बुद्धि, विवेक और लक्ष्मी का आगमन अपने आप होगा | इसलिए अगर आप देवी सरस्वती को प्रसन्न कर लेंगे तो आपका जीवन सफल होगा |
0 Comment
| Posted on
माता सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है ऐसे में यदि आप माता सरस्वती को प्रसन्न करते हैं तो आपके पास विद्या,धन की कमी कभी नहीं होगी यदि आप माता सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बसंत पंचमी का दिन बहुत ही अच्छा दिन माना जाता है चलिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए।
मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीली मिठाई मिश्री और केसर से बनी हुई खीर से मां सरस्वती को भोग लगाने से मां सरस्वती जल्द प्रसन्न होती हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर माता सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए आप किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद रंग के वस्त्र दान करें।
0 Comment
Occupation | Posted on
माता सरस्वती को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय है -
•माता सरस्वती क़ो प्रसन्न करने के लिए माता सरस्वती के माथे मे पीले रंग का चंदन लगाये और उसके बाद उस चंदन क़ो अपने माथे मे लगाने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद आपको मिलता है।
•इसके अलावा माता सरस्वती क़ो प्रसन्न करने के लिए हमें माँ सरस्वती क़ो पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग की मिठाई और पीले रंग के फल चढ़ाये तथा अंत मे माँ सरस्वती की पूजा -पाठ विधि -विधान के साथ करने से माँ सरस्वती आप पर प्रसन्न होती है साथ ही आपके ऊपर उनकी कृपया हमेशा बनी रहती है।
0 Comment