Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Setu Kushwaha

Occupation | Posted on | others


घर से छिपकली भागने के लिए कौन से उपाय करे?


20
0




Occupation | Posted on


घर से छिपकली भागने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाये -

• घर के अंदर यानि किचेन की दीवारों पर छिपकली दिखायी दे तो आप किचेन मे मोर का पंख रख दीजिये तुरंत वहाँ से छिपकली भाग जाएगी।

•आपके घर मे जिस जगह पर छिपकली ज्यादा रहती है उस जगह पर आप लहसुन और प्याज़ के रस को पानी मे मिक्स करके उस जगह पर लहसुन, प्याज़ का रस छिड़क दे,उस जगह छिपकली कभी नहीं आएगी।Letsdiskuss

और पढ़े- छिपकली के काटने पर क्या करना चाहिए?


10
0

| Posted on


आइए हम आपको बताते हैं कि आप घर से छिपकली भगाने के लिए कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

घर से छिपकली भगाने के लिए आप काली मिर्च का उपयोग में ला सकते हैं इसके लिए आपको काली मिर्च के पाउडर में थोड़ा सा पानी मिक्स करना है फिर इसे एक बॉटल में भरकर दीवारों पर स्प्रे करने से छिपकलियों घर से भाग जाती है।

दूसरा उपाय है ठंडा पानी जी हां दोस्तों आप ठंडे पानी का प्रयोग करके घर की दीवारों से छिपकलियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि जब भी आपको छिपकली दिखाई दे दो उनके ऊपर तुरंत ठंडा पानी छिड़क दें ऐसा करने से छिपकलियों घर की दीवार से भाग जाती है।Letsdiskuss


10
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


छिपकली को घर से भगाने के लिए लहसुन की कलियों को अपने किचन के दरवाजे पर लटका देना चाहिए। आप चाहे तो प्याज को धागे में बांधकर भी लटका सकती हैं। क्योंकि ऐसा करने से भी छिपकली नहीं आती है। आप चाहे तो एक सालेंज मे मिट्टी का तेल भरकर छिपकली के ऊपर मर सकते है क्योंकि, ऐसा करने से छिपकली नीचे गिर जाती हैं या भाग जाती है ।Letsdiskuss


10
0

| Posted on


दोस्तों छिपकली एक ऐसी प्राणी है जो आमतौर पर सभी के घर में घूमती हुई देखने को मिल जाएगी आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर से छिपकली भगाने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं


• छिपकली को घर से भगाने के लिए अंडे के

छिलक मददगार होते हैं क्योंकि छिपकली को

अंडे के छिलके पसंद नहीं है इसीलिए जहां

छिपकली घूमती है वहां आप अंडे के छिलके रख

सकते हैं इससे घर में छिपकली नहीं आएंगी ।

• प्याज भी छिपकली को घर से भगाने के लिए मददगार होती है एक प्याज को काटकर आप दीवार पर लटका दीजिए प्याज में सल्फर की मात्रा होती है और प्याज की दुर्गंध छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है इससे सारी छिपकली आपके घर से भाग जाएंगी ।

Letsdiskuss


9
0

| Posted on


घर से छिपकली भागने के लिए हम यहां पर कुछ उपाय बातएंगे -

यदि आपके घर मे किसी भी रूम यानि पूजा वाले रूम की दीवारों पर छिपकली रहती है और उसे भगाने के लिए आप ताम्बंकू क़ो कॉफ़ी पाउडर मे मिक्स करके पानी मे डालकर अच्छे से मिक्स करके छिपकली के ऊपर स्प्रे करते है तो छिपकली तुरंत वहां से भाग जाएगी और दोबारा कभी पूजा वाले रूम की दीवार पर छिपकली दिखाई नहीं देगी।Letsdiskuss


9
0