Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Setu Kushwaha

Occupation | Posted on | others


छिपकली के काटने पर क्या करना चाहिए?


20
0




| Posted on


अगर हमें कभी भी छिपकली काट लेती है तो हमें सबसे पहले उस घाव को साफ कर लेना चाहिए और उसमे डेटॉल साबुन लगाकर पानी से धोना लेना चाहिए जिससे कि जहर नहीं फैलेगा!

कई बार ऐसा होता है कि छिपकली के काटने से दांत जख्म में रह जाते हैं तो ऐसे में हमें पल्कर की सहायता से दांत को बाहर निकाल देना चाहिए!

जहां पर छिपकली काट लेती है उस जगह को हमें गर्म पानी में 10 से 20 मिनट तक डूबा कर रखना चाहिए इससे इंफैक्शन का डर नहीं होता!

Letsdiskuss

और पढ़े- घर से छिपकली भागने के लिए कौन से उपाय करे?


10
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* हमें कभी भी छिपकली काट ले तो हमें सबसे पहले उस घाव को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए और उसमें वैसलीन या कोई एंटीबायोटिक दवा लगा लेंना चाहिए। अगर आप चाहे तो उस घाव परआप बैंडेज या पट्टी लगा सकते हैं। पट्टी बांधते टाइम उस पट्टी को अधिकतम टाइट न करें। लेकिन अगर घाव के आसपास सूजन हो जाती है तो हमें बर्फ से सिकाई कर लेंना चाहिए और हमें अपने डॉक्टर को भी दिखा देना चाहिए !Letsdiskuss

और पढ़े- एक घंटे मे छिपकली का दिल कितने बार धड़कता है?


10
0

Occupation | Posted on


बहुत से लोग छिपकली से डरते है और सोचते है कि छिपकली काटने से लोगो की मौत हो जाती है, लेकिन ऐसा नही है, भारत मे छिपकली की 2000 प्रजातियाँ पायी जाती है जिन मे से केवल 2 प्रजातियाँ की छिपकली जहरीली होती है बाकि नहीं होती है।

यदि छिपकली गलती से आपके हाथ पैर पर छिपकली काट देती है तो घाव को तुरंत पानी से साफ करना चाहिए तथा उस घाव मे कभी -कभी छिपकली के दाँत टूट रह जाते है तो चिमटी की मदद से घाव मे से टूटे हुए दाँत को बाहर निकाल ले।

छिपकली के काटने से खून नहीं बंद हो रहा है तो घाव मे कोई साफ कपडा बंद दे, इसके अलावा घाव को डेटाल से धोने चाहिए ताकि घाव मे किसी तरह के बैक्टीरिया उत्पन्न ना होने पाये।Letsdiskuss


10
0

| Posted on


छिपकली एक ऐसे प्राणी होती है जो आमतौर पर सभी घरों में पाई जाती है अगर यह छिपकली किसी को काट लेती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होता है इसमें घबराने की बात नहीं होती है अगर आपको छिपकली काटती है तो सबसे पहले आप घाव वाली जगह को अच्छे से साफ करले इसके बाद उस घाव वाली जगह में वैसलीन या बोरोप्लस लगा ले अगर चोट गहरी दिखे तो उसमें पट्टी या बैंडेज लगा ले। इससे आराम मिलता है। और आप एक तरीका और आजमा सकते हैं घाव वाली जगह को गर्म पानी मैं 20 मिनट के लिए डुबोकर रखने से दर्द से आराम मिलता है।Letsdiskuss


10
0

| Posted on


दोस्तों छिपकली आमतौर पर आप अपने अपने घर की दीवारों में रहते हुए जरूर ही देखा होगा । लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि छिपकली के काटने पर क्या करना चाहिए। वैसे तो छिपकली कभी कटती नहीं है लेकिन गलती से यदि छिपकली ने आपको काट लिया है तो आपको
घाव वाले हाथ को अच्छे से धोना चाहिए यदि आपके हाथ में धूल मिट्टी लगी है तो उसे साफ पानी से धोकर साफ कर लेना चाहिए कभी-कभी ऐसा होता है कि जब छिपकली काटती है तो छिपकली के दांत गाव में ही रह जाते हैं तो आपको चिमटी की मदद से छिपकली के दांत को निकालना चाहिए। घाव को साफ करने के बाद आप उसमें कोई भी एंटीबायोटिक दवाई लगा सकते हैं । और उसे घाव वाले जगह पर पट्टी कर सकते हैं।

Letsdiskuss


9
0

| Posted on


यदि छिपकली ने आपके हाथ या पैर मे गलती से काट लिया है तो आप घबराये नहीं बल्कि काटे हुयी जगह क़ो अच्छे से साफ करके एन्टोबायोटिक क्रीम लगाये और जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाए क्योकि कई बार ऐसा होता है कि कुछ छिपकलियाँ ज़हरीले प्रजातियां की होती है, उनके काटने से आपकी पुरे शरीर मे जहर फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

Letsdiskuss


9
0