| Posted on
आज हम आपको चीज़ी मैगी पकोड़े बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बहुत ही आसान होता है और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है।
आवश्यक सामग्री:-
एक पैकेट मैगी
एक पैकेट मैगी मसाला
एक प्याज बारीक कटा हुआ
आधा बड़ा चम्मच मक्के का आटा
आधा बड़ा चम्मच बेसन
तेल तलने के लिए
नमक स्वाद अनुसार
चीजी पकोड़े बनाने की विधि :-
एक कड़ाही में आधा चम्मच तेल डालकर कड़ाही को मीडियम आंच पर रखना है और जब तेल गरम हो जाए तो उसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून ना है और जब यह फ्राई हो जाए तो इसे एक कटोरी में निकाल कर रख लेना है इसके बाद एक कड़ाही में एक कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रखना है और जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमें मैगी डालकर अच्छी तरह से पकाना है। अब इसमें भुने हुए प्याज को डाल देना है अब इसका पानी सूख जाए तो इसे 5 मिनट तक पकाना है इसके बाद ठंडा होने के लिए रख देना है।अब पकोड़े बनाने के लिए एक प्लेट में मक्के का आटा और बेसन नमक को डाल कर अच्छे से मिला लेना है अब मैगी की 8 से 10 लोई बनाना है इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म आंच में रखना है इसके बाद मैगी की बनी हुई लोई को लेना है और उसमें ऊपर से बेसन का आटा लपेट देना है और इसे गर्म तेल में तलना है और पकोड़े को सुनहरा होने तक तलना है और उसे एक छन्नी में निकाल कर रख लेना है आपके पकोड़ा तैयार है इसे आप चाय के साथ खा सकते हैं।
0 Comment
blogger | Posted on
0 Comment
| Posted on
हम आपको चीज मैगी पकौड़ा बनाने की सबसे आसान रेसिपी बताएंगे, आप हमारे द्वार बातएंगे गए चीज मैगी पकौड़ा बनाने की सबसे आसान रेसिपी साझा करेंगे, आप इस रेसिपी को देखकर आप भी घर पर चीज मैगी पकौड़ा बनाकर खा सकते है, इसको बनाने मे आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा -
चीज मैगी पकौड़ा की समाग्री -
मैगी 1पैकिंट
1मैगी मसाला
बेसन 1कप
1चम्मच गरम मसाला
अदरक, लहसुन पेस्ट
शिमला मिर्च (कटा हुआ )
1प्याज (कटा हुआ )
नामक
तेल
चीज मैगी पकौड़ा बनाने की रेसिपी -
सबसे पहले मैगी को उबाल ले, उसके बाद उबली हुयी मैगी मे गरम मसाला, मैगी मसाला, कटी हुयी शिमला मिर्च, प्याज तथा अदरक, लहसुन का पेस्ट, नामक सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले उसके बाद बेसन लपेट कर छोटी -छोटी बॉल बनाकर कड़ाही मे तेल डालकर ज़ब तेल गर्म हो जाये तो बॉल डलकर सुनहरा होने तक तल ले, इस तरह से टेमटो सोर्स के साथ मैगी चीज पकौड़ा गरमा गर्म सर्व करे, खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।
0 Comment