Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Entertainment


टॉयलेट एक प्रेम कथा कैसी फिल्म है ?


6
2




| Posted on


टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म बहुत ही अच्छी है इसे स्वच्छता के लिए बनाया गया है कि लोगों को कैसे स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाए जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका निभाई जा रही है। इस फिल्म को लोग अलग-अलग रेटिंग मिली हैं फिल्म को बनाने का खास उद्देश यह था कि किस प्रकार एक महिला घर से बाहर शौच के लिए जाती है तो उसे कितनी सारी दिक्कतें होती हैं इसलिए वह समझाना चाहते हैं कि यदि आपको बीवी चाहिए तो सबसे पहले घर में शौच बनवाना पड़ेगा।

उसके बाद ही बीवी मिलेगी।

Letsdiskuss

और पढ़े- अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल फिल्म पार्टियों में क्यों नहीं जाते?


3
0

Marketing Manager | Posted on


टॉयलेट एक प्रेम कथा मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है और यह सच्ची घटना पर आधारित है| यह कहानी एक लड़की और लड़के की है जो टॉयलेट बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा देते है| इसको अलग अलग वेबसाइट ने अलग रेटिंग दी है जैसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 4/5 दिया है, इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान ने 2.5/5 रेटिंग दिया है| फिल्म बहुत ही अछि है और इसमें मसाले के साथ अक्षय कुमार ने अभिनय किया है|


3
0

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on


मस्त मूवी है भाई ! बीवी घर मैं चाइए तो टॉयलेट घर में होना चाइए:)

Letsdiskuss


3
0