Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

abhishek rajput

Net Qualified (A.U.) | Posted on | Entertainment


अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल फिल्म पार्टियों में क्यों नहीं जाते?


2
0




Student | Posted on


  • बॉलीवुड की लाइफ. अपने बेहतरीन अभिनय व अदाकारी से हमें जिस तरह बॉलीवुड एक्टर्स बड़े परदे मे दिखाई पड़ते हैं उसके उलट वास्तविक जीवन में उनके जीवन जीने का तरीका कुछ अलग ही होता है।
    • यूं तो बॉलीवुड में पार्टी करना एक आम सी बात है। कानूनी रूप से मान्यता मिलने पर लोग शराब को पी लेते हैं। परंतु ड्रग्स एक ऐसा जहर है जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है। परंतु बॉलीवुड सितारों के द्वारा ड्रग्स का भी जमकर नशा किया जाता है। और बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों में बॉलीवुड के सितारे अपनी ख़ुशी के जश्न में या फिर गम के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम ड्रग्स के केस में सामने आ रहे हैं। उससे हमें बॉलीवुड वालों की काली करतूतों का पता चलता है।
    • आम लोगों के लिए फिल्मी पार्टी सदैव ही आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। यह पार्टी बीते कुछ वर्षों से नहीं बल्कि बरसो से चली आ रही है। पहले लोग फिल्म की सफलता के लिए जश्न मनाते थे।
    • लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे शराब भी पार्टियों में शामिल होने लगी। समय बदलता रहा और आज आलम यह है की अब पार्टियों में ड्रग्स भी आम बात हो गई है।
    • फिल्मी पार्टियों के इस बदलते स्वरुप को देखते हुए कुछ ऐसे बॉलीवुड के एक्टर है जो इन पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते।
    • ये मशहूर अभिनेता है जो फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते।
    • सनी देओल, अजय देवगन, अक्षय कुमार कुछ ऐसे अभिनेता है जिन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है और यही वो एक्टर है जो फ़िल्मी पार्टी में जाना पसंद नहीं करते इन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। और अपने बेहतर अभिनय से लाखों करोड़ों फैंस बनाए हैं।
    • बात करते हैं सनी देओल के बारे में सनी देओल बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार एक्टिंग से कमाल करते है। परंतु बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में की जाए तो वे शराब पीना पसंद नहीं करते। हां वो बात अलग है कि पहले वह पार्टी में जाया करते थे। परंतु वो पीते कभी नहीं थे। और उन्हें ऐसे लोग पसंद नहीं आते थे जो बिना शराब पिए बिना काफी अच्छी तरह से बातें करते थे। और शराब पीने के बाद अपना होश खोकर कुछ भी बोल देते थे । सनी को लोगों की यही बात पसंद नहीं आती थी और इसी वजह से उन्होंने पार्टी में जाना छोड़ दिया।
    • अक्षय कुमार बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार कभी-कभी पार्टियों में जाते हुए दिखते हैं। अगर उनकी फिल्म का जश्न हो तो वे केक काटते समय पहुंच जाते हैं। और कुछ ही देर में वापस आ जाते हैं। अक्षय भी पीना पसंद नहीं करते इसलिए बहुत देर रात तक पार्टियों में रुकना पसंद नहीं करते और जल्दी घर आ जाते है। उनका अपना एक नियम है कि वह रात को 9:00 बजे तक सो जाते हैं और इसीलिए शायद वो जल्दी पार्टियों से आ जाते हैं।
    • बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अजय देगवन को पीना पसंद है, लेकिन वह केवल अपने खास दोस्तों के साथ ही पीते हैं। और एक लिमिट तक ही पीते हैं। अगर अजय की मानें तो उन्हें लोगों से घुलना मिलना कुछ खास पसंद नहीं है। और वो अजनबियों के बीच अकेला सा महसूस करते हैं। इसलिए उन्हे पार्टियों में जाना पसंद नहीं। वे अपना ज्यादा टाइम अपने परिवार के साथ बिताना ज्यादा करते हैं।
    • ऐसा नहीं है कि ये अभिनेता अपनी लाइफ इंजॉय नहीं करते। ये अपनी लाइफ अपने खास दोस्तों के साथ एंजॉय करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग जो फिल्म इंडस्ट्री के ना हो। और एक मजे की बात यह है कि इन्हे उन लोगो के बीच ज्यादा अच्छा महसूस होता है। और ये लोग ड्रग्स की लाइफ से बहुत दूर रहते है।
    • Letsdiskuss

और पढ़े- टॉयलेट एक प्रेम कथा कैसी फिल्म है ?


1
0