| Posted on | news-current-topics
Occupation | Posted on
ज़ब आप मंदिर जाते है तो पंडित भगवान के चढ़े हुये फूल आपको देते है तो आप फूलो क़ो अपने घर पर लाकर कही पर रख देते है ज़ब फूल सुख जाते है, फूल फेकने से पहले कई बार सोचते है कही फूल फेकने कोई अशुभ न हो जाये, तो ऐसे मे सूखे हुये फूल क़ो पैसे वाली अलमारी मे सूखे फूल क़ो किसी कपड़े मे बंधकर रख दे इससे घर मे पैसो की कभी आर्थिक तंगी नहीं आएगी।
और पढ़े- सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
0 Comment
| Posted on
अक्सर जब हम कभी मंदिर जाते हैं तो कभी-कभी हमें मंदिर के पंडित जी फूल की माला दे दे देते हैं ऐसे में हम उसे भर ले आते हैं और अपने घर के मंदिर में प्रसाद के रूप में रख देते हैं आप जाना चाहते हैं कि मंदिर से मिले फूलों का हमें क्या करना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं मंदिर में मिले फूल को आप अपने माथे पर लगाइए और उसे सूंघ कर किसी पेड़ के नीचे रख दीजिए। ऐसी मान्यता है कि फूल सूंघने से ही हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी आ जाती है। और यदि आप फूल को घर में लाकर रख देते हैं और जब वह सूख जाता है तो उसे एक कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दीजिए ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा।
0 Comment