मंदिर से मिले हुए फूलों का क्या करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | news-current-topics


मंदिर से मिले हुए फूलों का क्या करना चाहिए?


34
0





ज़ब आप मंदिर जाते है तो पंडित भगवान के चढ़े हुये फूल आपको देते है तो आप फूलो क़ो अपने घर पर लाकर कही पर रख देते है ज़ब फूल सुख जाते है, फूल फेकने से पहले कई बार सोचते है कही फूल फेकने कोई अशुभ न हो जाये, तो ऐसे मे सूखे हुये फूल क़ो पैसे वाली अलमारी मे सूखे फूल क़ो किसी कपड़े मे बंधकर रख दे इससे घर मे पैसो की कभी आर्थिक तंगी नहीं आएगी।Letsdiskuss

और पढ़े- सास बहू मंदिर कहां स्थित है?


16
0

| Posted on


अक्सर जब हम कभी मंदिर जाते हैं तो कभी-कभी हमें मंदिर के पंडित जी फूल की माला दे दे देते हैं ऐसे में हम उसे भर ले आते हैं और अपने घर के मंदिर में प्रसाद के रूप में रख देते हैं आप जाना चाहते हैं कि मंदिर से मिले फूलों का हमें क्या करना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं मंदिर में मिले फूल को आप अपने माथे पर लगाइए और उसे सूंघ कर किसी पेड़ के नीचे रख दीजिए। ऐसी मान्यता है कि फूल सूंघने से ही हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी आ जाती है। और यदि आप फूल को घर में लाकर रख देते हैं और जब वह सूख जाता है तो उसे एक कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दीजिए ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा।

Letsdiskuss


16
0