| Posted on | Health-beauty
| Posted on
डायबिटीज के मरीज को चक्कर आना एक आम लक्षण है क्योंकि डायबिटीज में ब्लड शुगर ज्यादा बढ़ सकता है या कम हो सकता है जिस वजह से मरीज को चक्कर आने लगता है ऐसे में हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज के मरीज को चक्कर आए तो क्या करें।
अक्सर डिहाइड्रेशन के कारण चक्कर आ सकता है ऐसे में मरीज को खूब पानी पीना चाहिए क्योंकि पानी पीने से हमेशा चीजों को तेजी से शांत करने में मदद मिलती है इसलिए आपको ठंडा पानी पीना चाहिए।
इसके अलावा जब भी आपको डायबिटीज के कारण चक्कर आए तो आप सेब के सिरके का पानी पी सकते हैं।
और पढ़े- डायबेटिक्स के मरीज के लिए क्या कोई स्वादिष्ट व्यंजन हैं?
0 Comment
Occupation | Posted on
मधुमेह को डायबीटीज या ब्लड शुगर कहा जाता है, दरअसल मे जिन व्यक्तियों को मधुमेह की बीमारी होती है उनको चक्कर आये तो मरीज को एक गिलास पानी मे 1चम्मच सेब का सिरका डालकर पिलाना चाहिए।
इसके अलावा मधुमेह के मरीज को चक्कर आने पर 1गिलास पानी मे 1नीबू को काट कर उसका रस पानी मे मिलाकर पिलाना चाहिए, जिससे मरीज को राहत मिले वह नीबू पानी पीने के बाद अच्छा महसूस करेगा।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि मधुमेह के मरीज को चक्कर आए तो क्या करें दुनिया में बहुत से लोगों को डायबिटीज या शुगर की बीमारी है ऐसे में कई लोगों को जो डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें चक्कर भी आते हैं डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपका ब्लड शुगर नॉर्मल से अधिक हो जाता है यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपको चक्कर आता है तो आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए और सेव के सिरके का पानी भी डायबिटीज में आने वाले चक्कर को रोकने के लिए बेहतर होता है।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
0 Comment