Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Science-Technology


Whats app पर Train का live status कैसे देख सकते हैं ?


4
0




Optician | Posted on


एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महीने में 20 करोड़ से ज्यादा user whats app पर active होते हैं | पहले साधारण text message था, लोग सिर्फ text message करते थे | उसके बाद Facebook आया, जिसकी सहायता से लोग अपने उन दोस्तों को search कर सकते थे, जिनसे वो सालों पहले दूर हो चुके थे | उसके बाद Whats app आया ये Facebook से भी ज्यादा आसान, इसमें लोग sms के साथ साथ image और video भेज सकते हैं, और यहाँ तक की live video call कर के किसी से सीधा बात कर सकते हैं |


Whats app एक ऐसी सुविधा हैं, जिसके माध्यम से मनुष्य का जीवन बहुत आसान हो गया हैं | अब आते है Internet सुविधा की तरफ, ये एक ऐसी सुविधा हैं, जिसकी सहायता से लोगों को घर बैठे-बैठे हर चीज की जानकरी मिल जाती हैं | जैसे पहले के समय में अगर ट्रैन के समय का पता करना हो तो बहुत मुश्किल होता था |

ट्रैन अगर देर से आ रही हैं, तो भी यात्री को उतने ही समय station जाना होता था | फिर telephone आया एक सुविधा लोगों को, टेलीफोन की सहायता से लोगो को ट्रैन के आने का समय पता चल जाता था | इसके बाद मोबाइल आया, ये तो सबसे अच्छी सुविधा | फिर मोबाइल में IRCTC सुविधा जिसमें ट्रैन का समय और कब कौन सी ट्रैन कहा मिलेगी ये सब जानकारी मिल जाती हैं |

अब तकनीकी में और विकास हुआ और अब आप Whats app पर ट्रैन का live status देख सकते हो | make my trip और whats app ने मिलकर यात्रियों को ये सुविधा provide करवाई हैं, की यात्री अब घर बैठे-बैठे train का live status देख सकता हैं |

Whats app पर कैसे चेक करें Train का live status :

- सबसे पहले हम अपने Whats app के current version को update करना होगा, अगर नहीं हैं तो android वाले user play store से और iPhone वाले user App store से whatsapp को update करें |

- अब अपने फ़ोन पर make my trip का number save करें - 7349389104.

- Whats app पर make my trip को open करें, और जिस train का live status पता करना हो, उसका नंबर डालें |

- आप whats aap पर make my trip पर अपने reservation का PNR number डालकर अपना booking status देखसकते हैं |


Letsdiskuss

(Courtesy : First post )


2
0

Student (Delhi University) | Posted on


Train live status whatsapp पर आना एक अच्छी तकनीक है परन्तु मेरे विचार इसपर कुछ अलग हैं | मुझे लगता है कि whatsapp द्वारा यह फीचर Whatsapp पर लाना सही नहीं है | हम Whatsapp message भजने के लिए चलाते है न्यूज़ या updates पाने के लिए नहीं | ऐसा लग रहा है जैसे कुछ दिनों में whatsapp एक शॉपिंग साईट भी खोल लेगा और उसके कुछ दिनों बाद cab service भी | कभी कभी कभी तो ऐसा लगता है कि App बनाई किसी कारण से जाती है और उसे बना कुछ और दिया जाता है |


यह भी देखें - Whatsapp में अब कौन सा नया feature आया हैं ?


Whatsapp का train feature अच्छा है परन्तु मुझे लगता है जब Whatsapp पहले से ही इतना प्रचलित है तो उसे क्या ज़रूरत है कि वह अन्य apps से साझेदारी करे और खुदको messaging app से all rounder app बना ले |

Letsdiskuss


2
0