Student (Delhi University) | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म ठाकरे के बारें के न तो कुछ बताने की जरूरत है, और न ही कुछ पूछने की क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर ने मानो पूरी फिल्म के बारें में सब कुछ कह दिया हो | इस फिल्म में बाल केशव ठाकरे के जीवन के बारें में बताया गया है और साथ ही शिव सेना के निर्माण की कहानी दी गई है |
0 Comment
| Posted on
फिल्म ठाकरे ने रिलीज होते ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली आज हम आपको फिल्म ठाकरे के कुछ बेहतरीन डायलॉग बताएंगे।
(1) मेरे विचार बनकर लाखों लोगों के खून में बहेगा
और उस खून के हर कतरे में जिंदा रहेगा यह बाल केशव ठाकरे।
(2) मैं सही हूं या गलत? इसका फैसला आप नहीं,
देश की जनता करेगी, क्योंकि मैं सबसे ऊपर एक ही अदालत को मानता हूं और वो है जनता की अदालत।
(3) अरे भीख मांगने से अच्छा है गुंडा बनकर अपना हक छीनना।
इस प्रकार ठाकरे ने एक से बढ़कर एक डायलॉग लिखे हैं।
0 Comment