| Posted on | Education
Occupation | Posted on
हमने तो सिर्फ गाय और भैस का सफ़ेद दूध पिऐ है और उनके ही दूध का चाय भी बनाते है, गाय, भैस के दूध से दही जमाते है और गाय दूध पूजा मे भी लगता है पंचम बनाने के लिए।
लेकिन यहाँ पर आश्चर्यचकित करने वाला प्रश्न किया गया है कि किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है? तो चलिए हम बताते है कि दरियाई घोड़े के दूध गुलाबी रंग का होता है, क्योंकि इसके दूध मे एसीड पाया जाता है जिस कारण से उसके दूध का रंग गुलाबी हो जाता है।
0 Comment
| Posted on
क्या आपने कभी गुलाबी रंग का दूध देखा है बहुत से लोगों को लगता होगा कि यह बात बिल्कुल झूठी है क्योंकि दूध तो सफेद रंग का ही होता है गुलाबी रंग का हो ही नहीं सकता। दोस्तों मैं आपको बताना चाहती हूं कि गुलाबी रंग का दूध होता है गुलाबी रंग का दूध दरियाई घोड़ा का होता है इसके दूध में दो प्रकार का एसिड पाया जाता है जिस वजह से इसका दूध गुलाबी रंग का हो जाता है। यह दूध हिप्पो के शरीर पर जीवाणुओं को पनपने से रोकता है इतना ही नहीं यह है उसे पराबैगनी किरणों से भी बचाता है।
0 Comment